Jul 22, 2024
Credit: Canva
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि चांद पर ये दाग- धब्बे और गड्ढे क्यों और कैसे पड़े?
आज से लाखों साल पहले अंतरिक्ष में बड़ी बड़ी चट्टानें तेज गति से इधर- उधर भाग रही थीं।
जब ये चट्टानें यानी एस्टेरॉइड और मीटियोर चांद से टकराए तो इसकी सतह पर गड्ढे बन गए।
ये तो हो गई चांद पर गड्ढे की बात लेकिन अब हम जानेंगे कि आखिर चांद पर धब्बे कैसे पड़े।
पहले के एस्ट्रोनॉमर्स को लगता था कि चांद पर मौजूद ये धब्बे समुद्र थे, जो कि अब सूख चुके हैं।
हालांकि, बाद में पता चला की ये धब्बे समुद्र तो थे लेकिन इनमे पानी की जगह लावा भरा था।
दरअसल, जब बड़ी चट्टानें जाकर चांद से टकराई तो इसकी बाहरी सतह फट गई और अंदर का लावा बाहर आ गया।
ये लावा जमकर बेसॉल्ट की काली चट्टानों में तब्दील हो गया, जो हमें काले धब्बे के रूप में दिखता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स