Oct 26, 2024
09:44am के बाद चन्द्रमा सिंह यानी पंचम गोचर में है। छात्रों के लिए आज का दिवस सफलता भरा रहेगा। आर्थिक उन्नयन के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए प्रयास करें।
Credit: Social
गुरु इसी राशि में व चन्द्रमा चतुर्थ गोचर में है। दशम शनि व चन्द्रमा आज व्यवसाय में कोई सुंदर मोड़ देगा। चन्द्रमा व शुक्र जॉब प्रमोशन की सम्भावना दे सकता है।
Credit: Social
तृतीय चन्द्र व द्वादश गुरु गोचर शुभ प्रभाव में रहेंगे। व्यवसाय में कई नवीन अवसरों को देने वाला दिवस है। इस सुंदर बिज़नेस डील को हाथ से जाने मत दें।
Credit: Social
09:44 am के बाद चन्द्रमा द्वितीय शुभ प्रभाव में हैं। गुरु संतान व शिक्षा के लिए मंगलमय है। मित्रों संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
Credit: Social
09:44 am के बाद चन्द्रमा इसी राशि में रहेंगे। आप जॉब के प्रगति को लेकर प्रयासरत रहेंगे। मेष व मकर राशि के उच्चधिकारियों की सहायता मिलेगी।
Credit: Social
आज 09:44 am के बाद चन्द्रमा द्वादश भाव में रहेंगे। व्यय की अधिकता रहेगी। बिजनेस में प्रोग्रेस है।छात्र योजनाओं को टालें मत। आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन मोह लेते हैं।
Credit: Social
आज चन्द्रमा इसी राशि से दशम भाव में है। 09:44 am के बाद चन्द्रमा लाभ भाव में रहेंगे। करियर में कुछ नवीन परिवर्तन की तलाश करेंगे। करियर को लेकर प्रयास को पूर्ण करने में लाभान्वित होंगे।
Credit: Social
शनि चतुर्थ, गुरु सप्तम व चन्द्रमा इस स्थान से नवम में रहेंगे। जॉब में रुके धन का आगमन होगा। आर्थिक लाभ रहेगा।
Credit: Social
गुरु वृष व चन्द्रमा 09:44 प्रातःकाल के बाद नवम गोचर कर रहे हैं। बिजनेस में प्रोग्रेस से मन प्रसन्न रहेगा। जॉब वर्क को बेहतर करें। जॉब व व्यवसाय को लेकर कभी कभी मानसिक तनाव में रहेंगे।
Credit: Social
शनि द्वितीय व चन्द्रमा इसी राशि से सप्तम होकर सपोर्टिंग हैं। गुरु व मंगल रियल स्टेट व्यवसाय के लिए शुभ है। स्टूडेंट्स के करियर में उनकी पोजिशन पहले से बेहतर होगी।
Credit: Social
अष्टम चन्द्रमा व इस राशि के शनि शुभ प्रभाव में है। बड़े भाई के सहयोग से कोई बड़ी सफलता मिलेगी। जॉब वर्क को लेकर तनाव व कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं।
Credit: Social
तृतीय गुरु व पँचम चन्द्रमा स्टूडेंट्स के कॅरियर में बड़ा लाभ दे सकता है। तृतीय गुरु फेमिली सफलता को लेकर खुश रखेंगे। जॉब को सही दिशा देंगे जिसमें आपके मित्रों का बहुत योगदान रहेगा।
Credit: Social
Thanks For Reading!
Find out More