अगले 5 साल तक इन राशियों पर नहीं रहेगी शनि साढ़े साती

लवीना शर्मा

Nov 16, 2022

शनि साढ़े साती क्या होती है?

शनि साढ़े साती शनि की साढ़े 7 साल तक चलने वाली महादशा को कहते हैं। इसका सामना हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कभी न कभी करना ही पड़ता है।

Credit: iStock

शनि साढ़े साती 2023?

17 जनवरी 2023 तक धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। इसके बाद से मकर, कुंभ के अलावा मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी।

Credit: iStock

शनि साढ़े साती 2024?

मकर, कुंभ और मीन वालों पर इस साल भी शनि साढ़े साती जारी रहेगी।

Credit: iStock

शनि साढ़े साती 2025?

29 मार्च 2025 में शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे मेष वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मीन और कुंभ वालों पर ये महादशा इस साल भी जारी रहेगी।

Credit: iStock

शनि साढ़े साती 2026?

कुंभ, मीन और मेष वालों पर शनि साढ़े साती जारी रहेगी।

Credit: iStock

शनि साढ़े साती 2027?

3 जून 2027 को शनि मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान वृषभ वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मीन और मेष वालों पर ये दशा जारी रहेगी।

Credit: iStock

2027 में शनि दो बार बदलेंगे राशि

20 अक्टूबर 2027 को शनि मेष से निकलकर मीन में गोचर करने लगेंगे। जिससे कुंभ जातक फिर से शनि साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगे। साथ ही मीन और मेष वालों पर शनि की ये दशा जारी रहेगी।

Credit: iStock

2023 से 2027 तक इन राशियों पर नहीं रहेगी शनि साढ़े साती?

मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक वालों पर इन 5 सालों में शनि साढ़े साती नहीं रहेगी।

Credit: iStock

शनि साढ़े साती के उपाय

इस दौरान किसी भी तरह का गलत कार्य न करें। किसी का अपमान न करें। शनि चालीसा का पाठ करें। शनिवार के दिन दान करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऊंची किस्मत लेकर जन्मी होती हैं इन नाम की लड़कियां

ऐसी और स्टोरीज देखें