Nov 25, 2024

नीलम रत्न कौन से राशि के जातक को धारण करना चाहिए?

Jayanti Jha

रत्न शास्त्र में रत्नों को बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण माना गया है।

Credit: Social

रत्न धारण करने से पहले हमेशा ज्योतिषों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Credit: Social

रत्न शास्त्र के अनुसार, नीलम रत्न खासकर मकर और कुंभ राशि के लोगों को धारण करना चाहिए।

Credit: Social

जन्मकुंडली

जिन व्यक्तियों की जन्मकुंडली में शनि ग्रह कमजोर होता है। उन लोगों को भी नीलम धारण करना चाहिए।

Credit: Social

नीलम अगर अनुकूल नहीं है तो बुरे और डरावने सपने आपको आ सकते हैं।

Credit: Social

नीलम रत्न को चांदी की अंगूठी में पहनना शुभ होता है।

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीलम रत्न कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत लाभकारी होता है।

Credit: Social

नीलम रत्न को अनामिका या मध्यमा उंगली में ही धारण करना चाहिए।

Credit: Social

नीलम रत्न धारण करने से पहले शनि देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: ये तिल होते हैं भाग्यशाली, बना देते हैं करोड़पति