अधिक मास हिंदी पंचांग के एक अतिरिक्त महीने को कहते हैं। जो हर तीन साल में एक बार आता है।
2023 में अधिक मास 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक रहेगा। ये अधिकमास सावन महीने में लगा है।
इससे पहले 2020 में अधिक मास पड़ा था। जिसकी शुरुआत 18 सितंबर से हुई थी और समाप्ति 16 अक्टूबर को।
2018 में अधिक मास 16 मई से शुरू होकर 13 जून तक रहा था।
2015 में अधिक मास 17 जून से 16 जुलाई तक रहा था।
2012 में अधिक मास 18 अगस्त से आरंभ होकर 16 सितम्बर तक रहा था।
इस साल अधिक मास 15 अप्रैल 2010 से शुरू होकर 15 मई 2010 तक रहा था।
2007 में अधिक मास 17 मई से 15 जून तक रहा था।
इस साल अधिक मास 18 जुलाई से शुरू हुआ था और इसकी समाप्ति 15 अगस्त को हुई थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स