Dec 13, 2024

अंक शास्‍त्र: पत्‍नी से बॉस जैसा व्‍यवहार करते हैं इस अंक के लड़के, सास से कम नहीं होते नखरे

Medha Chawla

ज्‍योत‍िष शास्‍त्र में अंकों की गणना से क‍िसी व्‍यक्‍ति‍ के भव‍िष्‍य और व्‍यक्‍त‍िगत स्‍वभाव का अनुमान लगाने वाले व‍िज्ञान को अंक शास्‍त्र कहते हैं।

Credit: Canva

Mithun Rashifal 2025

मान्‍यताओं के अनुसार ज‍िन जातकों की कुंडली में सूर्य, मंगल और शन‍ि ग्रह प्रबल होते हैं, वे व्‍यक्‍त‍ि आत्‍मव‍िश्‍वासी होने के साथ-साथ काफी ज्‍यादा बॉसी नेचर के होते हैं।

Credit: Canva

Mesh Rashifal 2025

सूर्य और जन्‍मांक

सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है, इस नाते ज‍िन जातकों के जन्‍म कुंडली में सूर्य तीसरे भाव में होता है, ऐसे व्‍यक्‍त‍ि शाद‍ीशुदा ज‍िंदगी के बॉस माने जाते हैं।

Credit: Canva

मंगल का भाव

ज्‍योत‍िष शास्‍त्र के अनुसार मंगल ग्रह बहुत उग्र होता है। ज‍िन जातकों के जन्‍म कुंडली में मंगल चौथे या सातवें भाव हो तो ऐसे जातक अपने पार्टनर को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होते हैं।

Credit: Canva

शन‍ि और कुंडली

शनि ग्रह व्‍यक्‍त‍ि के कर्मों के हिसाब से अपनी चाल बदलता है। ज‍िन जातकों के जन्‍म कुंडली में शन‍ि छठे भाव में होता है, ऐस व्‍यक्‍त‍ि अपनी पत्‍नी पर हुक्‍म चलाते हैं।

Credit: Canva

कौन से हैं अंक

1,3,4,8,10,11,13,14,18,19,22,26,28,31 वाले जन्मांक बॉसी नेचर के होते हैं जो अपने पार्टनर पर हमेशा अपना दबदबा बनाना चाहते हैं।

Credit: Canva

क्या होती हैं अच्छाई

जिन भी जातकों के कुंडली में सूर्य, मंगल और शनि ग्रह प्रबल होते है ऐसे व्यक्ति अपने खानदान के चिराग होते हैं, ये परिवार की जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर रख के चलते हैं।

Credit: Canva

क्या होती हैं कमियां

जिनके कुंडली में सूर्य, मंगल और शनि ग्रह का भाव प्रबल होता है ऐसे व्यक्ति अपने पार्टनर को लेकर काफी ज्यादा डोमिनेंट और प्रोटेक्टिव होते हैं।

Credit: Canva

नोट

ये सभी जानकारियां इंटरनेट और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है। ये केवल अध्यन के लिए हैं, इन्हें व्यक्तिगत रूप से न लें।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस मूलांक के जातक होते हैं बहुत चतुर चालाक

ऐसी और स्टोरीज देखें