May 9, 2024

Untitled design (3)

Jayanti Jha

Astrology: इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए सोना, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का संबंध किसी ना किसी ग्रह से माना जाता है।

Credit: Social

कब है अक्षय तृतीया

​सोने का संबंध

​सोने का संबंध भी एक खास ग्रह से माना गया है और इसे धारण करने से हर राशि के जातक पर अलग- अलग असर पड़ता है।​

Credit: Social

​ज्योतिष शास्त्र ​

​ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है। जिनको सोना नहीं धारण करना चाहिए।​

Credit: Social

​सोना नहीं धारण करना चाहिए​

ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि वृषभ, मिथुन, मकर और कुंभ राशि के जातकों को सोना नहीं धारण करना चाहिए।

Credit: Social

​तुला और वृश्चिक राशि

​इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को भी सोना पहनने से बचना चाहिए।​

Credit: Social

​​शनि ग्रह से संबंधित​

​जो लोग शनि ग्रह से संबंधित कार्य जैसे कोयला, तेल या लोहे का काम करते हैं। उन्हें भी सोना नहीं धारण करना चाहिए।​

Credit: Social

​बृहस्पति की स्थिति​

​अगर किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब हो, तो उसे भी सोना नहीं धारण करना चाहिए।​

Credit: Social

तुला और मकर राशि के लोगों के लिए सोना पहनना लाभकारी हो सकता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Chanakya Niti: इस गुण के लोग बनते हैं अमीर, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति