Jan 27, 2024

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बदल गई रामलला की मूर्ति, 'चमत्कार' से सभी हैरान

Laveena Sharma

इस चीज को लेकर सभी हैरत में है कि आखिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की मूर्ति कैसे बदल गई

Credit: instagram

फर्क साफ नजर आ रहा है

इन दिनों सोशल मीडिया पर रामलला की दो छवि शेयर की जा रही है। एक प्राण-प्रतिष्ठा से पहले की, दूसरी पूजा के बाद की। दोनों में अंतर साफ नजर आ रहा है।

Credit: instagram

​​गर्भगृह में रामलला की आंखें सजीव जैसी दिखने लगी हैं और उनकी मुस्कान भी निखर गई है।

Credit: instagram

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम के विग्रह में देवत्व का भाव आ गया।

Credit: instagram

मूर्तिकार अरुण योगीराज भी हैरान

रामलला की मूर्ति गढ़ने वाले अरुण योगीराज ने जब प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन किए तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि रामलला को उन्हीं ने गढ़ा है।

Credit: instagram

उन्होंने कहा कि गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के विग्रह के भाव बदल गए।

Credit: instagram

उनकी आंखें जीवंत हो गई और होठों पर बाल सुलभ मुस्कान आ गई।

Credit: instagram

रामलला की मूर्ति ढाई अरब साल पुराने काले ग्रेनाइट पत्थर से बनाई गई है।

Credit: instagram

इसकी खासियत है कि इस पत्थर पर मौसम और पानी का असर नहीं होता है।

Credit: instagram

अरुण योगीराज ने इस 51 इंच की रामलला की मूर्ति को बनाने में सात महीने लगे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Morari Bapu: मुरारी बापू ने बताया राम के नाम का महत्व, जानें अनमोल विचार