Jan 21, 2024

Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर में नहीं किया गया है लोहे का इस्तेमाल, जानें क्या है कारण

Jayanti Jha

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है।

Credit: Social

भव्य राम मंदिर पारंपरिक भारतीय विरासत वास्तुकला का एक शानदार उदाहरण है

Credit: Social

​​आर्किटेक्चर डिजाइन ​

​चंद्रकांत सोमपुरा ने राम मंदिर के आर्किटेक्चर डिजाइन को नागर शैली के हिसाब से बनाया गया है।​

Credit: Social

मंदिर का कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़ है. 57,000 वर्ग फीट में यह बनाया जा रहा है।

Credit: Social

​​क्षेत्र में 12-14 मीटर​

क्षेत्र में 12-14 मीटर की गहराई तक इंजीनियर्ड मिट्टी बिछाई गई, कोई स्टील री-बार का उपयोग नहीं किया गया है।

Credit: Social

इसे ठोस चट्टान जैसा बनाने के लिए 47 परत वाले बेस्ड को कॉम्पेक्ट किया गया।

Credit: Social

इससे ऊपर 1.5 मीटर मोटी एम-35 ग्रेड मेटल फ्री कंक्रीट राफ्ट बिछाया गया

Credit: Social

​बंसी पहाड़पुर'​

ऊपर से दिखने वाला मंदिर का हिस्सा राजस्थान से मंगवाए गए गुलाबी बलुआ पत्थर 'बंसी पहाड़पुर' पत्थर से बना है।

Credit: Social

पहली मंजिल पर 132 और दूसरी मंजिल पर 74 खंभे हैं, ये सभी बलुआ पत्थर से बने हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Califonian Malibu Mandir: क्या खासियत है कैलिफोर्निया के मालिबू मंदिर की,

Find out More