Aug 1, 2023
Credit: facebook
Credit: facebook
Credit: Twitter
अनुमान के मुताबिक, बाबा की एक कथा 15 दिन तक चलती है। जिसके लिए उनकी फीस करीब एक से डेढ़ लाख रुपये है।
Credit: facebook
बाबा बागेश्वर हर महीने 3.5 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं। वहीं, रोजाना करीब आठ हजार रुपये कमाते हैं।
Credit: facebook
बाबा बागेश्वर कथा, प्रवचन और मन की बात पढ़कर तो पैसा कमाते ही हैं साथ ही बाबा को हर साल काफी चढ़ावा भी मिलता है।
Credit: facebook
Credit: facebook
एक इंटरव्यू के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बताया था कि वो चढ़ावे के रूप में मिलने पैसों को अस्पताल में खर्च करते हैं।
Credit: facebook
बाबा बागेश्वर अपने दिव्य दरबार की वजह से काफी लोकप्रिय हैं।कहते हैं अगर कोई भक्त इनके दरबार में अपनी समस्या लेकर आता है तो वे उस भक्त के कहे बिना ही उस समस्या को कागज पर लिख लेते हैं और उसका समाधान भी बता देते हैं।
Credit: facebook
Thanks For Reading!