Jan 25, 2023

BY: Laveena Sharma

बागेश्वर महाराज के दिव्य दरबार के 'चमत्कार' आपको हैरत में डाल देंगे

कहां है बागेश्वर बाबा का आश्रम

बागेश्वर बाबा का आश्रम मध्यप्रदेश के छतरपुर में है। इनकी उम्र अभी 26 साल है। बाबा दिव्य दरबार लगाते हैं जिसमें वो लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं।

Credit: instagram

किस दिन लगता है बाबा का दिव्य दरबार?

बाबा का ये दिव्य दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है।

Credit: instagram

बागेश्वर बाबा के चमत्कार

बता दें कि बागेश्वर बाबा अपने दिव्य दरबार में लोगों के मन की बात उनके बताने से पहले ही पढ़कर एक पर्ची में लिख देते हैं।

Credit: instagram

बागेश्वर बाबा समस्याओं का बताते हैं समाधान

बाबा इस दरबार में लोगों की समस्या का समाधान भी बताते हैं। बाबा के दिव्य दरबार पर आने वाले लोगों का कहना है कि बाबा सिद्ध पुरूष हैं।

Credit: instagram

इसलिए दिव्य दरबार है प्रसिद्ध

बीमारी किसी भी प्रकार की हो, अगर बागेश्वर धाम आश्रम के दिव्य दरबार में उस व्यक्ति की अर्जी स्वीकार की जाती है तो उसकी प्रत्येक बीमारी बिना उस व्यक्ति के बताए ही पर्चा पर लिखकर आ जाती है।

Credit: instagram

बीमारी का भी बताते हैं इलाज

बागेश्वर धाम महाराज उस बीमारी के इलाज से लेकर ठीक होगा या नहीं सभी के बारे में विस्तृत जानकारी बता देते हैं।

Credit: instagram

यहां के चमत्कार देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं लोग

दिव्य दरबार का सबसे बड़ा चमत्कार ये है कि यहां जिस की अर्जी स्वीकार होती है उसे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बुलाते हैं। इसके बाद जो भी पर्चा पर लिख दिया जाता है वो शख्स के बारे में पूरा सत्य निकलता है। जिसके बारे में लोग जानकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं ।

Credit: instagram

कैसे दूसरों के मन की बात जान लेते हैं बागेश्वर महाराज

बागेश्वर महाराज के इस दिव्य दरबार को लेकर कई बार सवाल भी उठे कि कैसे बाबा दूसरों के मन की बात जान लेते हैं?

Credit: instagram

ऐसे जान लेते हैं दूसरों की समस्याएं

इस पर बाबा कहते हैं कि मैं लोगों की अर्जी पर जो बात लिखता हूं। उसका निर्देश हमें हमारे गुरु से मिलता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Earthquake: दुनिया के 4 ऐसे देश जहां भूकंप को लेकर है कई अजीबो-गरीब मान्यताएं

ऐसी और स्टोरीज देखें