Nov 21, 2022

मंगलवार हनुमान पूजा उपाय: 'बजरंग बाण' का पाठ 'महिलायें' नहीं कर सकतीं ?

रवि वैश्य

Bajrang Baan का पाठ

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए खासतौर पर मंगलवार और शनिवार को 'बजरंग बाण' का पाठ करना उत्तम माना गया है

Credit: BCCL

वस्त्र, जनेऊ अर्पित न करें

महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि वो हनुमानजी को वस्त्र, जनेऊ, चोला और यज्ञोपवीत भी ना चढ़ाएं

Credit: BCCL

हनुमानजी हो सकते हैं नाराज

माना जाता है कि हनुमानजी को जनेऊ, चोला और यज्ञोपवीत चढ़ाने से वो नाराज हो सकते हैं

Credit: BCCL

इनका कर सकती हैं पाठ

महिलाएं हनुमान चालीसा, संकट मोचन, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड आदि का पाठ कर सकती हैं

Credit: BCCL

भगवान कहते हैं

बिना प्रयास के ही किसी कार्य हेतू सफलता पाने के उद्देश्य से 'बजरंग बाण' का पाठ न करें

Credit: BCCL

तो ना करें 'बजरंग बाण' का पाठ

किसी से विवाद की स्थिति में विजय पाने के लिए या किसी अनैतिक कार्य की पूर्ति के लिए 'बजरंग बाण' का पाठ ना करें

Credit: BCCL

हनुमान जी को भोग

कहा जाता है कि महिलाएं और लड़कियां हनुमान जी को अपने हाथों से भोग बनाकर चढ़ा सकती हैं

Credit: BCCL

हनुमान चालीसा का पाठ

महिलाओं को पीरियड्स के वक्त 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने की भी मनाही है

Credit: BCCL

ये पाठ बहुत उत्तम

लगातार 7 दिनों तक हर रोज 7 बार उगते हुए सूर्य या भगवान राम जी के सामने 'हनुमान चालीसा' का पाठ बहुत उत्तम माना गया है

Credit: BCCL

घर में सुख शांति

बजरंग बाण और हनुमान चालीसा से घर में सुख शांति और समृद्धि आती हैं, बस पढ़ने वाले का मन सच्चा होना चाहिए

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: Horoscope Today, 22 Nov 2022: मेष से मीन तक आज किन राशियों की लगेगी लॉटरी?

Find out More