Nov 29, 2024
हाथ में मोती पहनने के फायदे
Laveena Sharmaमोती को चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए इसे शीतल माना जाता है।
Rahu Gochar 2025जिन लोगों का मन अस्थिर रहता है उन्हें मोती धारण करना चाहिए।
मोती नकारात्मक सोच को खत्म करके आपको आशावादी बनाने में मदद करता है।
इसे पहनने से आत्मविश्वास और मनोबल की वृद्धि होती है।
आप अगर जीवन में शांति और समृद्धि बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको मोती जरूर धारण करना चाहिए।
ज्योतिष अनुसार मोती बुरी आत्माओं से भी बचाने में कारगर होता है।
अगर आप एक रचनात्मक व्यक्ति हैं, तो मोती पहने से आपका रचनात्मकता बढ़ती है।
जिन लोगों को गुस्सा या डिप्रेशन रहता है उन लोगों को मोती धारण करने की सलाह दी जाती है।
परंतु मोती धारण करने के पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
Thanks For Reading!
Next: इस तरह दूर होगा शनि दोष, फिर किस्मत चमकेगी सूरज जैसी
Find out More