Oct 16, 2023

नवरात्रि में सुपारी के टोटके जो आपको बना देंगे धन्ना सेठ

Laveena Sharma

शुभ होती है सुपारी

​नवरात्रि पूजा में सुपारी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। ये बेहद शुभ मानी जाती है।

Credit: Times Now Digital

जानिए सुपारी से जुड़े 7 उपाय जो आपको धनवान बना सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

इस उपाय से बढ़ेगा सौभाग्य

​पूजा में इस्तेमाल की गई सुपारी को अगर आप घर की तिजोरी में रखते हैं तो इससे सौभाग्य बढ़ता है।​

Credit: Times Now Digital

इस उपाय से मिलेगी सफलता

पान के पत्ते पर सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं और उस पत्ते पर कलावे में लपेटी हुई सुपारी रख दें फिर उसकी पूजा करें। ये उपाय आपको सफलता दिलाएगा।

Credit: Times Now Digital

इस उपाय से अटके काम होंगे पूरे

अगर किसी कार्य में बार-बार असफलता मिल रही है तो जब भी उस कार्य पर जाएं तो साथ में लौंग और सुपारी ले जाएं। काम के समय लौंग अपने मुंह में रख लें और सुपारी घर आने पर गणेश जी को अर्पित कर दें।

Credit: Times Now Digital

इस उपाय से कार्यों में नहीं आएगी कोई बाधा

मांगलिक कार्य बिना किसी रुकावट के संपन्न हो जाएं इसके लिए सुपारी को लाल कपड़े में बांधकर छुपा दें। फिर कार्य संपन्न होने के बाद यह सुपारी किसी मंदिर में रख दें।

Credit: Times Now Digital

इस उपाय से दूर होगी हर बला

ज्योतिष अनुसार सुपारी को 7 बार अपने ऊपर से उतार कर हवन कुंड में डालने से हर तरह की अला-बला दूर हो जाती है।

Credit: Times Now Digital

बिजनेस में सफलता के लिए करें ये उपाय

नवरात्रि में शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा करें और अपने साथ एक सुपारी और एक रुपये का सिक्का रख लें। अगले दिन पेड़ का पत्ता तोड़ लाएं और उस पर सुपारी रखकर उसे अपनी तिजोरी में रख लें इससे बिजनेस में बढ़ोतरी होगी।

Credit: Times Now Digital

सुपारी को चांदी की डिबिया में अबीर लगाकर पूजा घर में रखने से मंगल कार्य जल्दी होते हैं।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: इस दिशा में रखेंगे डाइनिंग टेबल तो हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Find out More