2023 में इस यंत्र की घर में करें स्थापना, बरसेगा पैसा ही पैसा!

लवीना शर्मा

Dec 13, 2022

कुबेर यंत्र का महत्व

हिंदू धर्म में कुबेर देव को धन का देवता माना जाता है। इनकी कृपा से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसलिए घर में कुबेर यंत्र की स्थापना का विशेष महत्व होता है।

Credit: google

कुबेर यंत्र के फायदे

इस यंत्र को घर या ऑफिस में स्थापित करने से सौभाग्य बढ़ता है। आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

Credit: google

आय के मार्ग खोलता है ये यंत्र

इस यंत्र की स्थापना करने से धन और आय के नए साधन मिलते हैं। आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

Credit: google

किस धातु का होना चाहिए यंत्र

ज्योतिष विशेषज्ञों अनुसार कुबेर यंत्र सोने, चांदी, अष्टधातु, ताम्र और भोजपत्र अथवा कागज आदि कई रुपों में प्रयोग किया जा सकता है।

Credit: google

कहां रखना चाहिए ये यंत्र

इस यंत्र को मंदिर, पूजा स्थल, धनकोष या तिजोरी में रखा जा सकता है। इसकी स्थापना से पहले माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा जरूर करें।

Credit: google

कुबेर यंत्र को कराएं स्नान

इसकी स्थापना करने से पहले इस यंत्र को दूध, दही, घी, शहद और जल से स्नान जरूर कराएं।

Credit: google

इस यंत्र की ऐसे करें पूजा

विधिवत तरीके से कुबेर यंत्र की प्रतिदिन पूजा करें। साथ ही दक्षिण की ओर मुख करके 'ॐ कुबेराय नम:' मंत्र का जाप करें।

Credit: google

कुबेर यंत्र की स्थापना का मंत्र

“ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥”

Credit: google

यंत्र की साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

यंत्र की रोजाना पूजा और उसकी साफ सफाई करते रहनी चाहिए। तभी आपको पूर्ण लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Credit: google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2023 में इस राशि पर खत्म होगी शनि साढ़े साती, अब बनेगा हर काम

ऐसी और स्टोरीज देखें