Jul 16, 2024

घर की इस दिशा में बनवाएं सीढ़ी, जानें वास्तु नियम

Jayanti Jha

वास्तु अनुसार घर में गलत दिशा में बनी सीढ़ी से सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

Credit: Social

घर में सीढ़ी बनाते समय सबसे जरूरी है उसकी सही दिशा है।

Credit: Social

वास्तु अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में सीढ़ी बनवाना अत्यंत शुभ माना जाता हैं।

Credit: Social

ईशान कोण की बात करें तो इस दिशा को तो वास्तु में हल्का और खुला रखने की बात कही गई है।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार घर के ईशान कोण या ब्रह्म स्थान पर सीढ़ी नहीं बनवाना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार सीढ़ी के नीचे कोई भी भारी सामान नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

टूटी-फूटी,असुविधाजनक सीढ़ी अशांति तथा गृह क्लेश उत्पन्न करती हैं।

Credit: Social

​​वास्तु शास्त्र​

​यदि वास्तु के अनुरूप आप के घर में सीढ़ी नहीं बनी है तो उसे दूर करने के लिए आप स्वास्तिक लगा सकते हैं।​

Credit: Social

इससे धन-संपत्ति में वृद्धि होती है एवं स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: अमीर को भी गरीब बना देती हैं व्यक्ति की ये आदतें