Chanakya Niti: ऐसे लोगों से बनाकर रखें दूरी, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी जिंदगी

कुलदीप राघव

Mar 18, 2023

बताए मनुष्य के अवगुण

आचार्य चाणक्‍य के मानव जीवन की अहम बातें अपने नीतिशास्‍त्र में बताई है। इसमें उन्‍होंने मनुष्‍यों के अवगुणों के बारे में भी बहुत कुछ लिखा है।

Credit: BCCL/Wikipedia

संपर्क से पहले देखें अवगुण

आचार्य के अनुसार किसी भी व्‍यक्ति के अवगुण दूसरे व्‍यक्ति को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए किसी से भी दोस्‍ती करने से पहले उसके गुण व अवगुणों पर ध्‍यान देना जरूरी होता है।

Credit: BCCL/Wikipedia

ऐसे लोगों से दोस्ती

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि, एक शिक्षित और बुद्धिमान व्‍यक्ति अपने आसपास के लोगों को सफलता के शिखर पर पहुंचाने की कोशिश करता है। ऐसे लोगों से जरूर दोस्‍ती करनी चाहिए।

Credit: BCCL/Wikipedia

अशिक्षित से दूरी

वहीं अशिक्षित लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए। क्‍योंकि ऐसे लोग अपनी अज्ञानता से खुुद तो बर्बाद तो होते ही हैं, साथ में अपने आसपास के लोगों को भी पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं।

Credit: BCCL/Wikipedia

लालची से दूरी

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं, लालच की भावना हर व्‍यक्ति में बहुत खतरनाक होती है, लेकिन यह भावना अगर किसी मित्र में आ गई तो उससे तुरंत दूरी बना लेना ही बेहतर होता है।

Credit: BCCL/Wikipedia

लालची से दोस्ती के नुकसान

लालची लोग लालच में फंस कर गलत काम करते रहते हैं और मुसीबत मोल लेते हैं। इस मुसीबत से इनके आसपास रहने वाला व्‍यक्ति भी नहीं बच पाता है।

Credit: BCCL/Wikipedia

अहंकारी से दोस्ती नहीं

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, अहंकार हर मानव के लिए बहुत विनाशकारी होता है। यह उस व्‍यक्ति को तो बर्बाद करता है ही साथ ही घर-परिवार व आसपास के लोगों की सुख-समृद्धि भी छीन लेती है।

Credit: BCCL/Wikipedia

नाराज रहती हैं लक्ष्मी

ऐसे अहंकारी लोगों से मां सरस्‍वती और मां लक्ष्‍मी दोनों ही नाराज रहती हैं। ऐसेे लोग न तो अपने ज्ञान-बुद्धि का उपयोग कर पाते है और न ही जीवन में सफल हो पाते हैं। ये लाेेगसभी को बर्बाद कर देते हैं।

Credit: BCCL/Wikipedia

गुण पहचानना जरूरी

इसलिए किसी भी व्‍यक्ति से दोस्‍ती करने से पहले उसके अंदर के गुण व अवगुण को पहचानना बेहद जरूरी है।

Credit: BCCL/Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 5 राशि वालों पर है शनि की टेढ़ी नजर, बचने के लिए शनिवार को करें ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें