दुश्मन से भी खतरनाक होते हैं ऐसे दोस्त, आज ही बना लें दूरी

कुलदीप राघव

Mar 4, 2023

सोच समझकर करें दोस्ती

चाणक्य नीति के मुताबिक दोस्त बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। हर किसी को तुरंत दोस्त का दर्जा नहीं देना चाहिए।

Credit: BCCL/Istock

ध्यान रखें चाणक्य की बातें

चाणक्य बताते हैं कि अपना दोस्त बनाने के बाद दोस्ती में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या कैसे व्यक्ति को अपना दोस्त बनाना चाहिए।

Credit: BCCL/Istock

धूर्त दोस्त

ऐसा दोस्त जो पीठ पीछे काम बिगाड़े और आपके सामने मुंह पर मीठी- मीठी बातें बनाए। चाणक्य कहते हैं। ऐसे दोस्त को उस घड़े के समान त्याग देना चाहिए जिसके मुंह पर तो दूध भरा है लेकिन अंदर विष भरा है।

Credit: BCCL/Istock

परिचित व्यक्ति या दोस्त

चाणक्य नीति के अनुसार किसी अपरिचित को अचानक से दोस्त ना बना लें।

Credit: BCCL/Istock

अति विश्वासी दोस्त

जो अच्छा मित्र होता है उस पर अति विश्वास नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा हो सकता है कि वह मित्र कभी नाराज होकर आपकी सभी गुप्त बातें किसी और से शेयर कर दें।

Credit: BCCL/Istock

ऐसे मित्र से बनाएं दूरी

चाणक्य नीति में दूसरे अध्याय के पांचवे श्लोक में चाणक्य ने कहा है कि जो मित्र सामने चिकनी चुपड़ी बातें बनाता है और पीठ पीछे उसकी बुराई करके उसके कार्य को बिगाड़ देता हो। ऐसे मित्र को त्याग देने में ही भलाई है।

Credit: BCCL/Istock

बुरे चरित्र वाले

चाणक्य नीति के दूसरे अध्याय के 19वें श्लोक के अनुसार बुरे चरित्र वाले, अकारण दूसरों को हानि पहुंचाने वाले और गंदे स्थान पर रहने वाले व्यक्ति के साथ जो कोई पुरुष मित्रता करता है। वह जल्दी ही नष्ट हो जाता है।

Credit: BCCL/Istock

ऐसा व्यक्ति दोस्त नहीं

ऊपर से मीठा और अंदर से खट्टा, ऐसे व्यक्ति को दोस्त नहीं कहा जा सकता। ऐसा व्यक्ति आपके सामाजिक और व्यक्तिगत वातावरण को भी आपके प्रतिकूल या खिलाफ बना सकता है।

Credit: BCCL/Istock

परखने की जरूरत

आचार्य ने यहां यह भी संकेत दिया है कि मित्रता करते समय यह अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए कि जिस से मित्रता की जा रही है उसमें यह दोष तो नहीं है।

Credit: BCCL/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Shaniwar: शनिवार में भूलकर भी न करें इन चीजों का दान

ऐसी और स्टोरीज देखें