चंद्र ग्रहण के दौरान ये 5 काम करना पड़ सकता है भारी
कुलदीप राघव
कब है चंद्र ग्रहण
05 मई 2023 को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण की शुरुआत 5 मई, शुक्रवार को रात 08 बजकर 45 मिनट से होगी। वहीं इसकी समाप्ति देर रात 1.00 बजे होगी। इस दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें करना भारी पड़ सकता है।
Credit: BCCL
चंद्र ग्रहण के दौरान सावधानियां
ग्रहण के दौरान कुछ विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है और इस दौरान कुछ नियमों का भी पालन करना जरूरी होता है।
Credit: BCCL
भुगतनी होंगी परेशानियां
अक्सर लोग ग्रहण के दौरान गलतियां कर देते हैं, जिसका नकारात्मक परिणाम उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है।
Credit: BCCL
ग्रहण के दौरान वर्जित काम
इसलिए यह जानना जरूरी है कि वो कौन से काम हैं, जिन्हें ग्रहण के दौरान भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
Credit: BCCL
तुलसी को स्पर्श ना करें
ग्रहण लगने के बाद तुलसी के पौधे को स्पर्श ना करें। तुलसी के साथ ही ग्रहण में किसी भी पेड़-पौधे को स्पर्श न करें।
Credit: BCCL
ग्रहण के दौरान मनोरंजन ना करें
ग्रहण के दौरान देवी-देवता कष्ट में होते हैं, ऐसे में आप मनोरंजन ना करें। ग्रहण के दौरान गाने सुनना, डांस करना गलत माना जाता है।
Credit: BCCL
बाल ना कटाएं
चंद्र ग्रहण लगते ही बाल कटवाने या मुंडन कराने, सिलाई करने, कपड़े धोने, कपड़े सिलने या काटने, कान छिदवाने और ताला खोलने जैसे कार्य न करें।
Credit: BCCL
सोने से बचें
ग्रहण के दौरान किसी भी व्यक्ति को नहीं सोना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना गया है।
Credit: BCCL
मूर्ति को स्पर्श ना करें
चंद्र ग्रहण का सूतक लगते ही भगवान की मूर्ति या तस्वीरों को स्पर्श ना करें। कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान भगवान भी कष्ट में होते हैं।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ऐसे होते हैं S अक्षर से नाम वाले लोग, खुलेंगे सारे राज!