Jan 28, 2023

प्रेम और वैवाहिक जीवन में चाहते हैं रोमांच, तो अपना लें चाणक्‍य नीति की ये बातें

कुलदीप राघव

काम आएंगी चाणक्त की बातें

मानव जीवन में प्रेम और वैवाहिक रिश्ते को काफी अहम और पवित्र माना जाता है। आचार्य चाणक्य ने प्रेम और वैवाहिक रिश्ते में रोमांच बनाए रखने के लिए कुछ बातें कही हैं।

Credit: BCCL/-Istock

जानें कौन से होने चाहिए गुण

प्रेम में सफल होने के लिए व्‍यक्ति के अंदर कुछ खास गुणों का होने बहुत जरूरी हैं। आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्‍त्र में कुछ ऐसे ही गुणों की जानकारी भी दी है।

Credit: BCCL/-Istock

पराई महिला की तरफ आकर्षण

आचार्य के मुताबिक, जो व्यक्ति अपनी पत्‍नी या प्रेमिका के अलावा किसी पराई महिला की तरफ आकर्षित नहीं होता है, उसका रिश्‍ता बहुत लंबा चलता है।

Credit: BCCL/-Istock

महिलाओं का सम्मान

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि जो पुरुष महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं, उनका प्रेम और वैवाहिक रिश्‍ता भी लंबा चलता है।

Credit: BCCL/-Istock

सुरक्षा का भाव

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार जो व्‍यक्ति अपनी पत्‍नी और प्रेमिका को सुरक्षा देता, उसे उसकी पत्‍नी या प्रेमिका छोड़कर नहीं जा सकती।

Credit: BCCL/-Istock

संतुष्टि की भाव

जो पुरुष अपनी पत्‍नी या प्रेमिका के साथ संबंध बनाते समय उसे पूरी तरह संतुष्ट करता है, उससे महिलाएं हमेशा खुश रहती है।

Credit: BCCL/-Istock

यौन इच्‍छा की पूर्ति

पुरुषों की तरह महिलाओं की भी कई यौन इच्‍छाएं होती हैं, जिन्‍हें पूरा करना पुरुषों का दायित्‍व है।

Credit: BCCL/-Istock

भरोसे की बात

चाणक्‍य कहते हैं कि हर रिश्‍ते में प्‍यार के साथ भरोसा होना जरूरी है। खासकर प्रेम और वैवाहिक रिश्‍ते में।

Credit: BCCL/-Istock

प्रेम में सफल होना अलग बात

आचार्य कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र या समाजजिक जीवन में सफल है रहा है तो इसका यह मतलब नहीं कि वह प्रेम और वैवाहिक जीवन में भी सफल होगा।

Credit: BCCL/-Istock

Thanks For Reading!

Next: इस शर्त पर करूंगी शादी- जया किशोरी

Find out More