Feb 12, 2023
भारत में 4 चौसठ योगिनी मंदिर (Chausath Yogini Temple) हैं, 2 मध्य प्रदेश में और 2 ओडिशा में हैं लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर सबसे प्राचीन और रहस्यमयी है
Credit: Instagram
बताते हैं कि भारत के सभी चौसठ योगिनी मंदिरों में से मुरैना में स्थित ये इकलौता मंदिर है जो अभी तक ठीक हालत में है
Credit: Instagram
यह मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, मितावली गांव में बना यह रहस्यमयी मंदिर दुनियाभर में जाना जाता है
Credit: Instagram
मुरैना में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर तंत्र-मंत्र के लिए दुनियाभर में जाना जाता था
Credit: Instagram
इस रहस्यमयी मंदिर को तांत्रिक यूनिवर्सिटी भी कहते थे कहा जाता है कि यहां पर दुनियाभर से काफी संख्या में तांत्रिक तंत्र-मंत्र की विद्या सीखने के लिए आते थे
Credit: Instagram
दूर से या फिर उंचाई से देखें तो लगता है कि दिल्ली के संसद भवन (Sansad) के डिजाइन को यहीं से कॉपी किया गया है, लेकिन इसका उल्लेख कहीं नहीं है, लेकिन संसद का गोलाकार डिजाइन हू-बहू इससे मिलता है
Credit: Instagram
चौसठ योगिनी मंदिर गोलाकार है और इसमें 64 कमरे हैं चौसठ योगिनी मंदिर के हर कमरे में शिवलिंग और देवी योगिनी की मूर्ति स्थापित थी जिसकी वजह से इस मंदिर का नाम चौसठ योगिनी रखा गया था
Credit: Instagram
मंदिर के बीच में एक खुले मंडप का निर्माण किया गया है जिसमें एक विशाल शिवलिंग स्थापित है बताया जाता है कि यह मंदिर 700 साल पुराना है
Credit: Instagram
यह रहस्यमयी मंदिर इकंतेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी मशहूर है, मंदिर तक पहुंचने के लिए 200 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं
Credit: Instagram
स्थानीय लोग बताते हैं कि आज भी यह मंदिर भगवान शिव की तंत्र साधना के कवच से ढका है इस मंदिर में किसी को भी रात में रुकने की अनुमित नहीं है
Credit: Instagram
मंदिर में त्रिभुजाकार कोणों पर योगिनियों की मूर्तियां लगी हैं जिनमें से कुछ मूर्तियां खंडित हैं, औरंगजेब ने इस मंदिर को धवस्त करने की कोशिश की थी, लेकिन गर्भ गृह की मूर्तियों को छू न सका और उसे दबे पांव वहां से भागना पड़ा
Credit: Instagram
कई मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं इसके चलते अब बची मूर्तियों को दिल्ली स्थित संग्राहलय में रख दिया गया है, 101 खंभों वाले इस मंदिर को प्राचीन ऐतिहसिक स्मारक घोषित किया गया है
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More