Feb 12, 2023

चौसठ योगिनी मंदिर का रहस्य, जानें इसे क्यों कहते थे 'तांत्रिक यूनिवर्सिटी'

Ravi Vaish

मुरैना स्थित चौसठ योगिनी मंदिर

भारत में 4 चौसठ योगिनी मंदिर (Chausath Yogini Temple) हैं, 2 मध्य प्रदेश में और 2 ओडिशा में हैं लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर सबसे प्राचीन और रहस्यमयी है

Credit: Instagram

यह इकलौता मंदिर

बताते हैं कि भारत के सभी चौसठ योगिनी मंदिरों में से मुरैना में स्थित ये इकलौता मंदिर है जो अभी तक ठीक हालत में है

Credit: Instagram

जान लें कहां है ये खास मंदिर

यह मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, मितावली गांव में बना यह रहस्यमयी मंदिर दुनियाभर में जाना जाता है

Credit: Instagram

तंत्र-मंत्र के लिए पहचान

मुरैना में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर तंत्र-मंत्र के लिए दुनियाभर में जाना जाता था

Credit: Instagram

तांत्रिक यूनिवर्सिटी भी कहते थे

इस रहस्यमयी मंदिर को तांत्रिक यूनिवर्सिटी भी कहते थे कहा जाता है कि यहां पर दुनियाभर से काफी संख्या में तांत्रिक तंत्र-मंत्र की विद्या सीखने के लिए आते थे

Credit: Instagram

भारत की संसद का डिजाइन इस मंदिर जैसा

दूर से या फिर उंचाई से देखें तो लगता है कि दिल्ली के संसद भवन (Sansad) के डिजाइन को यहीं से कॉपी किया गया है, लेकिन इसका उल्लेख कहीं नहीं है, लेकिन संसद का गोलाकार डिजाइन हू-बहू इससे मिलता है

Credit: Instagram

हर कमरे में शिवलिंग और देवी योगिनी की मूर्ति

चौसठ योगिनी मंदिर गोलाकार है और इसमें 64 कमरे हैं चौसठ योगिनी मंदिर के हर कमरे में शिवलिंग और देवी योगिनी की मूर्ति स्थापित थी जिसकी वजह से इस मंदिर का नाम चौसठ योगिनी रखा गया था

Credit: Instagram

विशाल शिवलिंग स्थापित है

मंदिर के बीच में एक खुले मंडप का निर्माण किया गया है जिसमें एक विशाल शिवलिंग स्थापित है बताया जाता है कि यह मंदिर 700 साल पुराना है

Credit: Instagram

इकंतेश्वर महादेव मंदिर

यह रहस्यमयी मंदिर इकंतेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी मशहूर है, मंदिर तक पहुंचने के लिए 200 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं

Credit: Instagram

मंदिर में किसी को भी रात में रुकने की अनुमित नहीं

स्थानीय लोग बताते हैं कि आज भी यह मंदिर भगवान शिव की तंत्र साधना के कवच से ढका है इस मंदिर में किसी को भी रात में रुकने की अनुमित नहीं है

Credit: Instagram

औरंगजेब ने मंदिर को ध्वस्त करने की कोशिश की

मंदिर में त्रिभुजाकार कोणों पर योगिनियों की मूर्तियां लगी हैं जिनमें से कुछ मूर्तियां खंडित हैं, औरंगजेब ने इस मंदिर को धवस्त करने की कोशिश की थी, लेकिन गर्भ गृह की मूर्तियों को छू न सका और उसे दबे पांव वहां से भागना पड़ा

Credit: Instagram

प्राचीन ऐतिहसिक स्मारक घोषित

कई मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं इसके चलते अब बची मूर्तियों को दिल्ली स्थित संग्राहलय में रख दिया गया है, 101 खंभों वाले इस मंदिर को प्राचीन ऐतिहसिक स्मारक घोषित किया गया है

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: कार में लगाएं ये लकी चार्म, बुरी नजर वालों का होगा मुंह काला