Oct 26, 2022

छठ कब और किस दिन रहेगी कौन सी रस्म?

Medha Chawla

कौन से भगवान की है यह पूजा?

छठ पूजा भगवान सूर्य और छठी माता को समर्पित पूजा है। बिहार में इसकी सबसे अधिक धूम रहती है।

Credit: IANS

इस तिथि पर मनती है छठ पूजा

छठ पूजा हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाई जाती है।

Credit: IANS

चार दिन चलता है पर्व

चार दिन चलने वाला इस पवित्र पर्व का आगाज नहाय खाय के साथ होगा, जो कि 28 अक्टूबर, 2022 को पड़ेगा।

Credit: IANS

दूसरे दिन बनता है खास प्रसाद

पूजा के तहत दूसरे दिन (29 अक्टूबर) खरना की रस्म रहती है, जिसमें व्रती गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती हैं।

Credit: IANS

तीसरे दिन सूरज को अर्घ्य देंगे व्रती

तीसरे दिन सूर्यास्य के वक्त डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। व्रती इस दौरान पानी में खड़े हो अर्घ्य देंगे।

Credit: IANS

इस तरह होता है पूजा का समापन

आगे चौथे दिन व्रती उदय होते सूरज को अर्घ्य देते हैं। छठ पूजा का इसी रस्म के साथ समापन हो जाता है।

Credit: IANS

इस स्थिति में खोला जाता है व्रत

बाद में व्रत का पारण किया जाता है। व्रती इस दौरान पूजा-अर्चना कर के पूरे विधि-विधान से व्रत खोलते हैं।

Credit: IANS

कठिन क्यों मानी जाती है यह पूजा?

छठ पूजा के दौरान रस्में थोड़ी कठिन रहती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस दौरान साफ-सफाई का खासा ध्यान रखना पड़ता है।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: Surya Grahan के प्रभाव को कम करते हैं 'तुलसी के पत्ते'!