Jul 7, 2023
अवनि बागरोलाअक्सर आपको भी सपनों में कई तरह के जानवर दिखते होंगे, लेकिन अगर सपने में बिल्ली आए तो उसका मतलब क्या होता है।
Credit: Pexels
सपने में अगर मरे हुए जानवर जैसे कि बिल्ली आए तो इसके पीछे बहुत से कारण होते हैं। जो आपको अपने जीवन से जुड़ी गंभीर बातें सोचने पर मजबूर कर देते हैं।
Credit: Pexels
सपने में बिल्ली का निधन होना और ऐसी कुछ कहानी देखने के पीछ मुख्य तौर पर बुरे ही संकेत होते हैं लेकिन इसके पीछे एक अच्छा कारण भी हो सकता है।
Credit: Pexels
अगर आपको सपने में ऐसी बिल्ली नजर आती है, तो इसका संबंध किसी चीज के टूटने जैसे की रिश्ते, दोस्ती आदि से हो सकता है। इसका अर्थ किसी चीज का अंत भी होता है।
Credit: Pexels
बिल्लियों को अक्सर ही आजादी की मूरत मानते हैं। और अगर सपने में बिल्ली की मृत्यु हो गई हो तो इसका संबंध आपकी ताकत और आजादी छिन जाने से हो सकता है।
Credit: Pexels
सपने में मृत बिल्ली को देखना आपके गुस्से, तनाव, उदासी, नकारात्मकता को जाने देना का संकेत भी हो सकता है।
Credit: Pexels
वहीं बिल्ली को मृत हालत में देखना आपके अंदर के अकेलेपन, उलझन जैसी भावनाओं को भी दर्शाते हैं।
Credit: Pexels
मरी हुई बिल्ली का सपना ये भी दर्शा सकता है कि आपकी जिंदगी की कोई नकारात्मक घड़ी समाप्त हो चुकी है और अब नई शुरुआत होगी। हमेशा जरूरी नहीं है कि ऐसे सपने बुरा ही संकेत दें।
Credit: Pexels
जिंदगी में इस तरह के सपने अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के मतलब लेकर आते हैं। हालांकि ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप स्थिति को कैसे स्वीकारते हैं।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स