महिलाओं की ये गंदी आदतें करती हैं लक्ष्‍मी जी को नाराज, कभी पूरी नहीं भरती झोली

Aug 30, 2024

Medha Chawla

लक्ष्‍मी जी की कृपा

अगर परिवार पर लक्ष्‍मी जी की कृपा बनी रहे तो घर में सुख का वास होता है। लेकिन कुछ आदतें लक्ष्‍मी जी को रुष्‍ट कर सकती हैं।

Credit: canva

मां का घर में वास

दरअसल कुछ छोटी बातों और नियमों को मानकर आप लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न कर सकते हैं जिससे उनका वास हमेशा घर में रहेगा।

Credit: canva

ऐसे न करें सफाई

घर की सफाई करते हुए और झाड़ू लगाते हुए कचरे को घर की दहलीज पर न छोड़ें। ऐसा करने से मां कमला घर में प्रवेश नहीं करती हैं।

Credit: canva

यहां न करें मेकअप

मान्‍यता है क‍ि घर की दहलीज पर बैठकर अगर महिला श्रृंगार, भोजन या किसी तरह का लेन-देन करती तो ये बात लक्ष्‍मी जी को रुष्‍ट कर देती है

Credit: canva

यहां न रखें पैर

मान्‍यता के अनुसार झाड़ू को पैर लगाने वाली महिलाओं पर कभी भी लक्ष्‍मी जी की कृपा नहीं बरसती है।

Credit: canva

दरवाजे का नियम

घर के मुख्य दरवाजे पर लक्ष्‍मी जी की नजर होती है। माना जाता है कि तभी दरवाजे को कभी भी पैरों से नहीं खोलना चाहिए।

Credit: canva

सफाई का रूल

सूरज के डूबने के बाद घर में झाड़ू लगाना शुभ नहीं माना जाता है। लक्ष्‍मी जी इस पर नाराज हो जाती हैं।

Credit: canva

बचे आटे का नियम

घर की महिलाएं कई बार रात में बचे आटे को फ्रिज में रख देती हैं और मान्‍यताओं में लक्ष्‍मी को खुश न करने वाली बताई जाती है।

Credit: canva

अच्‍छे से न रहना

जो महिलाएं घर में बेतरतीब तरीके से रहती हैं और बाल नहीं संवारती हैं, माना जाता है कि उन पर भी लक्ष्‍मी जी मेहरबान नहीं होती हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक झलक में देखें सितंबर के व्रत-त्योहारों की डेट

ऐसी और स्टोरीज देखें