Feb 5, 2023

जया किशोरी को उम्र और खूबसूरती में मात देती है ये कथावाचक!

रवि वैश्य

देवी निधि सारस्वत

देवी निधि सारस्वत (devi nidhi saraswat) श्रीमद्भगवद् कथा और श्री कृष्ण भजन गायक और रामायण की प्रख्यात उपदेशक हैं

Credit: Facebook

पहली श्रीमद्भगवद् कथा

मंच पर उनकी पहली श्रीमद्भगवद् कथा 8 साल की उम्र में हुई थी, बाद में उनकी छोटी बहन देवी नेहा (devi neha) उनके साथ कथा करने लगीं

Credit: Facebook

दोनों बहनें 'युगल जोड़ी' के रूप में लोकप्रिय

जल्द ही दोनों बहनें देवी निधि और देवी नेहा 'युगल जोड़ी' के रूप में लोकप्रिय हो गईं और उनकी प्रसिद्धि दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है

Credit: Facebook

कथावाचक जया किशोरी से भी ज्यादा सुंदर!

देवी निधि कथावाचक जया किशोरी से भी ज्यादा सुंदर बताई जाती हैं, उन्हें लेकर लोग ऐसा कहते हैं

Credit: Facebook

जया किशोरी की शादी

इन दिनों कथावाचक जया किशोरी की शादी (Jaya Kishori marriage) को लेकर भी सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है

Credit: Facebook

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ जया किशोरी की शादी!

कहा जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra shastri) के साथ जया किशोरी की शादी होने वाली है, हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने इससे इंकार किया है

Credit: Facebook

26 जनवरी 1996 को देवी निधि की पैदाइश

यूपी के अलीगढ़ में 26 जनवरी 1996 को देवी निधि और 21 सितंबर, 1999 को देवी नेहा का जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ था

Credit: Facebook

सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय

देवी निधि सोशल मीडिया साइटों जैसे-फेसबुक, यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर खासी फैन फॉलोइंग है

Credit: Facebook

देश और विदेश में श्रीमद् भगवत् कथा

दोनों बहनों ने देश और विदेश में श्रीमद्भगवद् कथा की है और उनका लक्ष्य कृष्ण की उपस्थिति को समाज के हर हिस्से में प्रवाहित करना है

Credit: Facebook

वाद्ययंत्र बजाने में अच्छी तरह से प्रशिक्षित

उन्होंने अपार लोकप्रियता हासिल की और विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कथा का मंचन करना शुरू किया

Credit: Facebook

कथाएं विभिन्न भारतीय भक्ति चैनलों पर

देवी निधि और देवी नेहा की कथाएं विभिन्न भारतीय भक्ति चैनलों पर प्रसारित की जाती हैं

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: जया किशोरी के फ्रेंड सर्कल में कौन-कौन?

Find out More