Feb 4, 2023
अलीगढ़ की रहने वाली देवी नेहा सारस्वत 7 साल की उम्र से श्रीमदभागवत गीता का प्रचार-प्रसार कर रहीं हैं।
Credit: Facebook
देवी निधि सारस्वत श्रीमद्भगवद् कथा और रामायण की बहुत प्रसिद्ध उपदेशक हैं और लाखों लोग उन्हें सुनने आते हैं।
Credit: Facebook
देवी निधि सारस्वत को बचपन से ही अध्यात्म की ओर काफी दिलचस्पी थी और पढाई के साथ-साथ अपना ध्यान भगवान की आराधना में व्यतीत करती थीं।
Credit: Facebook
निधि की छोटी बहन देवी नेहा भी काफी कम उम्र में ही उनके साथ कथा प्रचार में शामिल हुईं और जल्द ही दोनों बहनें ‘युगल जोड़ी’ के रूप में लोकप्रिय हो गईं।
Credit: Facebook
कथा के साथ देवी निधि और देवी नेहा ने कृष्ण भजन गाना शुरू कर दिया और उनके प्रवचन औऱ भजन कई राष्ट्रीय चैनलों पर भी आते हैं।
Credit: Facebook
हारमोनियम सहित कई वाद्ययंत्रों में कुशल देवी निधि सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं।
Credit: Facebook
देवी निधि कान्हां जी की भी भक्त हैं और अक्सर मथुरा की कई तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखी जा सकती हैं।
Credit: Facebook
देवी निधि की फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
Credit: Facebook
देवी निधि के पिता विनोद कुमार शर्मा यूपी सिंचाई विभाग में जॉब करते हैं और मां एक गृहिणी है
Credit: Facebook
Thanks For Reading!
Find out More