Oct 24, 2022

दिवाली पर भूल कर भी न करें ये काम, होगा भारी नुकसान

माधव शर्मा

लक्ष्मी पूजन ने बाद सफाई नहीं

बता दें कि आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की एक बार दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन करने के बाद आपको किसी भी प्रकार की सफाई नहीं करनी चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

अगर दिवाली के दिन आपके घर में टूटी-फूटी चीजें या बंद घड़ी है, तो इसे हटा दें क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

शाम को झाड़ू ना लगाएं

दिवाली वाले दिन आपको शाम को झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, इससे भी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

अंधेरा नहीं होना चाहिए

दिवाली वाले दिन आपके घर पर अंधेरा नहीं होना चाहिए कई बार दिया बुझ जाते हैं। इसलिए आपको रात को अपने घर की लाइट जलानी चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

हर कोने में करें रोशनी

दिवाली वाले दिन किसी भी कोने में अंधेरा नहीं होना चाहिए, घर के गेट पर तो जरूर दिया जला कर रखें।

Credit: Timesnow Hindi

फटे-पुराने कपड़ें न पहनें

दिवाली वाले दिन आपको फटे पुराने कपड़े नहीं पहनने चाहिए इससे घर में दरिद्रता आती है। इस बात का जरूर ध्यान रखें।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: धनतेरस के दिन करें ये खास उपाय