Oct 28, 2024

दीवाली का पर्व क्यों मनाया जाता है, जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य

Medha Chawla

दिवाली को दीयों का त्योहार कहा जाता है, जो बुराई के अंधकार को नष्ट करने का प्रतीक है।

Credit: Social

दिवाली शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब रोशनी की पंक्ति है।

Credit: Social

दिवालीकब है

2024 में दिवाली 31 अक्टूबर को शाम 3 बजकर 52 मिनट से लेकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी।

Credit: Social

वैदिक पंचांग के अनुसार दिवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है।

Credit: Social

दिवाली पर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर का महानिर्वाण हुआ था।

Credit: Social

लंका विजय

त्रेता युग में लंका विजय करके लौटे भगवान राम के स्वागत में अयोध्या वासियों ने दिवाली मनाई थी।

Credit: Social

दिवाली के दिन लोग आपस में मिठाइयां और उपहार बाटते है और अपने घरों को सजाते हैं।

Credit: Social

दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है

Credit: Social

दिवाली पर भगवान विष्णु ने नरसिंह रूप धारण करके हिरण्यकश्यप का वध किया था।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Aaj Ka Rashifal, 28 October 2024: आज ये 5 राशियां रहें संभलकर, मिल सकता है धोखा