By: रवि वैश्य

सूर्यास्त के बाद न करें इन चीजों का दान, घर से चली जाएगी मां लक्ष्मी की कृपा

Feb 6, 2023

दान करते समय रखें उचित समय का ध्यान

कहा जाता है कि दान फलदाई होता है लेकिन दान करने से पहले आपको उचित समय का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि सही समय और सही प्रकार से किया गया दान बेहद फलदाई होता है

Credit: pexels

घर से सुख-समृद्धि जा सकती है!

सूर्यास्त के बाद कुछ चीजों का दान करना शुभ नहीं माना जाता है, कहते हैं कि ऐसा करने से घर से सुख-समृद्धि जा सकती है, जान लें कि किन चीजों का दान सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए

Credit: pexels

दूध का दान

दूध को मां लक्ष्मी से भी जोड़कर देखा जाता है, इसलिए सूर्यास्त के बाद दूध के दान से घर में आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है और घर में दरिद्रता आने लगती है

Credit: pexels

दही का दान

कहते हैं कि दही का दान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जिससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है, ऐसे में यदि आप सूर्य ढलने के बाद दही दान करते हैं तो सुख-समृद्धि में कमी होने की संभावना है

Credit: pexels

हल्दी भी ना दें किसी को

गुरु का सीधा संबंध हल्दी से माना जाता है, कहा जाता है कि गुरु धन का कारक हैं यदि शाम के समय आप किसी को हल्दी देते हैं तो इसके अशुभ परिणाम होते हैं, साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी भी खिन्न हो जाती हैं

Credit: pexels

शाम के समय ना दें किसी को धन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शाम के समय मां लक्ष्मी का आगमन होता है और अगर हम शाम के समय किसी को पैसे-रुपये देते हैं तो लक्ष्मी जी दूसरे के घर चली जाती हैं।

Credit: pexels

प्याज-लहसुन का दान

आर्थिक स्थिति मजबूत बनाए रखना है तो सूर्यास्त होने के बाद प्याज-लहसुन भी किसी को नहीं देना चाहिए ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं और आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है

Credit: pexels

ना लगाएं शाम के समय झाडू

कहते हैं कि शाम के समय झाडू लगाने से घर से मां लक्ष्मी का वास खत्म हो जाता हैं इसलिए सूर्यास्त के बाद झाडू नहीं लगानी चाहिए, इस बात का खास ख्याल रखें

Credit: pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Kinnar Marriage: एक रात के लिए दुल्हन बनते हैं किन्नर, फिर अगले दिन...

ऐसी और स्टोरीज देखें