Nov 10, 2024

तुलसी के पास गलती से भी ना रखें ये पौधे, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Jayanti Jha

सनातन धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है। इनकी पूजा सुबह- शाम पूजा की जाती है।

Credit: Social

तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार तुलसी को ईशान कोण लगाना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

कभी भी तुलसी को अंधेरे स्थान पर न रखें। जहां रोशनी आती हो वहीं तुलसी का पौधा रखें।

Credit: Social

तुलसी का पौधा घर के सुख-समृद्धि व खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पास कैक्टस या कोई भी कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीपल और तुलसी को कभी आसपास नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

मदार

मदार या ऐसे कोई भी पेड़-पौधे, जिससे दूध जैसा सफेद पदार्थ निकलता हो। वो तुलसी के पास ना रखें।

Credit: Social

तुलसी के आसपास शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: तुलसी माता को सिंदूर चढ़ाना चाहिए या नहीं?