Spiritual Tattoo बनवाते समय न करें ये गलतियां

लवीना शर्मा

Jan 23, 2023

आज के दौर में लोगों में Spiritual Tattoo बनवाने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। कोई अपने शरीर पर 'ऊं' का टैटू बनवाता है तो कोई किसी मंत्र का टैटू बनवाता है।

Credit: google

ज्योतिष अनुसार टैटू आपके जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। इसलिए टैटू बनवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

Credit: google

अगर आप अपने शरीर पर 'ओम' या 'स्वास्तिक' या कोई और धार्मिक टैटू बनवा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि टैटू की आकृति एकदम सही होनी चाहिए।

Credit: google

सही आकृति में बनवाया गया टैटू आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाता है।

Credit: google

अगर धार्मिक टैटू बनवाते समय उसकी आकृति बिगड़ जाती है तो वो आपके जीवन पर बुरा असर डाल सकता है।

Credit: google

अगर किसी मंत्र को अपने शरीर पर लिखवा रहे हैं तो ध्यान रखें कि वो बिल्कुल सही तरीके से लिखा गया हो।

Credit: google

ज्योतिष अनुसार धार्मिक टैटू शरीर पर ऐसी ही जगह बनवाएं जहां उसकी पवित्रता भंग न हो।

Credit: google

ज्योतिष अनुसार हथेलियों और पैरों पर धार्मिक टैटू नहीं बनवाना चाहिए।

Credit: google

धार्मिक टैटू आप हाथ पर या पीठ पर बनवा सकते हैं।

Credit: google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धन-धान्य में चाहते हैं वृद्धि तो आज की घर में स्थापित करें ये यंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें