Sep 15, 2023

shaniwar upay- शनिवार के दिन करें ये काम, तरक्की के खुलेंगे रास्ते

Jayanti Jha

​शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है।

Credit: social

शनि देव जिन पर प्रसन्न होते हैं उनके किसी भी काम में कभी भी बाधा नहीं आती है।

Credit: social

शनिवार के दिन शनि की पूजा ही नहीं बल्कि हनुमान जी की पूजा करना भी शुभ माना जाता है।

Credit: social

​​​शनिवार​

​शनिवार के दिन कुछ खास कार्य करने से शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की भी कृपा प्राप्त होती है।​

Credit: social

इन कार्यों से शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं और सभी परेशानियों को समाप्त करते हैं।

Credit: social

​​मंत्र का जाप​

​शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 'श्री हनुमंते नमः' मंत्र का जाप करें।​

Credit: social

​​सुंदरकांड का पाठ ​

​शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर सुंदरकांड का पाठ करने से भगवान हनुमान और शनि देव दोनों की कृपा प्राप्त होती है।​

Credit: social

शनिवार की शाम को हनुमान जी के मंदिर जाकर चमेली के तेल व सिंदुर से बजरंगबली का अभिषेक करें।

Credit: social

शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुभ माना जाता है।

Credit: social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Hartalika Teej 2023: 17 या 18 कब है हरतालिका तीज, जान लें सही डेट

ऐसी और स्टोरीज देखें