Ravi Vaish
Dec 23, 2022
शनिवार का दिन हिंदू धर्म में शनि देव (Lord Shani Dev) की आराधना का दिन माना गया है
Credit: istock
शनिवार के दिन कुछ चीजों का दान (Shaniwar ka Daan) बेहद श्रेष्ठ माना गया है जिससे भगवान शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है
Credit: istock
ऐसा करके आप अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं या उन्हें कम कर सकते हैं साथ ही खुश भी रह सकते हैं
Credit: istock
शनिवार को शाम के वक्त सवा किलो काली उड़द दाल किसी गरीब को दान करने से शनि के कारण धन से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा मिलता है
Credit: BCCL
लोहा शनि देव को प्रिय है, कहते हैं कि लोहे का दान (Lohe ka Daan) करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं शनिवार के दिन लोहे से बनी वस्तु का दान करें
Credit: Unsplash
काले तिल का दान शनिवार और अमावस्या पर जरूर करना चाहिए, इससे राहु-केतु के दोष भी शांत होते हैं ऐसा कहा जाता है
Credit: istock
अगर शनि के चलते आपका कोई काम रुका हुआ है या जीवन में सफलता हाथ नहीं आ रही, तो शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान जरूर करें
Credit: istock
शनिवार के दिन सुबह लोहे के बरतन में सरसों का तेल लें और उसमे 1 रुपए का सिक्का डालें, फिर तेल में अपना चेहरा देखकर किसी गरीब को दान कर दें या पीपल के पेड़ के नीचे रख दें
Credit: istock
ऐसी मान्यता है कि शनिवार को शाम के समय किसी गरीब को तवा, कड़ाही या लोहे के बर्तन दान करने से दुर्घटना के योग टल जाते हैं
Credit: BCCL
सात प्रकार के अन्न में ज्वार,गेहूं, मक्का, चावल, बाजरा, चना और काली उड़द शामिल, शनिवार के दिन जरूरतमंदों को अनाज का दान करने से शनि दोष, शनि साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या का असर होता है कम
Credit: istock
यदि आप या परिवार में किसी को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है तो काले कपड़ों का दान करना चाहिए शनिवार की शाम को किसी गरीब व्यक्ति को काले कपड़े, काले कंबल का दान करने से लाभ होता है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स