सपने में बंदर देखना शुभ या अशुभ

Mar 11, 2023

Aditya Singh

​स्वप्न शास्त्र ​

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने का कोई न कोई संबंध भविष्य से होता है। हम जो सपने देखते हैं उसका कोई न कोई संकेत जरूर होता है ।

Credit: istock

​सपने में बंदर देखना​

अक्सर हमें सपने में बंदर दिखाई देते हैं। स्वप्न शास्त्र में बंदर दिखने के शुभ व अशुभ दोनों संकेत बताए गए हैं ।

Credit: istock

​बंदर देखने के शुभ संकेत​

अगर आपको सपने में बंदरों का झुंड दिखाई देता है तो यह शुभ संकेत है इसका अर्थ है आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।

Credit: istock

बंदर को खेलते हुए देखना

अगर सपने में बंदर खेलते हुए या इधर उधर उछलते हुए नजर आ रहे हैं तो यह शुभ संकेत है ।आपकी शत्रुता समाप्त होने के संकेत हैं।

Credit: istock

​हंसता हुआ बंदर

अगर आपको सपने में बंदर हंसता हुआ नजर आ रहा है तो आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है । जीवन में समृद्धि आने वाली है।

Credit: istock

​बंदर देखने के अशुभ संकेत

सपने में बंदर आपको काट ले तो यह अशुभ संकेत है। इसका अर्थ है आपको भविष्य में कोई चोट लगने वाली है।

Credit: istock

बंदर से बात करना

सपने में आप बंदर से बात कर रहे हैं तो इसका अर्थ है आपका किसी से विवाद होने वाला है ।

Credit: istock

​मरे हुए बंदर को देखना

सपने में मरा हुआ बंदर दिख जाए तो यह अशुभ है आपके कार्य में बाधा होने वाली है ।आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Credit: istock

बंदर की पूंछ खींचना

अगर सपने में आप बंदर की पूंछ खींच रहे है तो यह अशुभ संकेत है आपको कोई न कोई मानसिक बीमारी होने वाली है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2023 का पहला चंद्र ग्रहण कब है, भारत पर क्या होगा असर

ऐसी और स्टोरीज देखें