Nov 29, 2023

Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार घर में रखें ये चीजें,आर्थिक संकट से मिलेगा छुटकारा

Jayanti Jha

​फेंगशुई ​

फेंगशुई एक प्राचीन चाईनीज पद्धति है। माना जाता है कि फेंगशुई के नियमों का पालन किया जाए तो घर में सुख समद्धि का वास होता है।

Credit: Social

फेंगशुई एक प्राचीन चीनी प्रथा है, जिसके द्वारा ऊर्जा के प्रवाह को अनुकूलित किया जाता है।

Credit: Social

​​फेंगशुई सिद्धांत​

​चाइना में आज भी परिवार और व्यवसाय में सफलता के लिए फेंगशुई सिद्धांतों का पालन किया जाता है।​

Credit: Social

ऐसे में आप अपने घर में सुख-समृद्धि के लिए फेंगशुई की इन टिप्स को अपना सकते हैं।

Credit: Social

फेंगशुई मेंढक को लिविंग रूम में दक्षिण पूर्व दिशा में रखना बहुत ही शुभ माना गया है।

Credit: Social

वहीं आप धन-संपदा के लिए घर में फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा रख सकते हैं।

Credit: Social

घर के दरवाजे पर एक सुंदर-सा विंड चाइम लगा सकते हैं।

Credit: Social

फेंगशुई के अनुसार घर में बांस का पौधा रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Credit: Social

​फव्वारा​

गशुई में माना गया है कि बहता हुआ पानी व्यक्ति के लिए धन आगमन के रास्ते खोलता है। ऐसे में आप अपने घर के बाहर या बगीचे में फव्वारा रख सकते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Brahma Kumari Shivani: ब्रह्मा कुमारी शिवानी के अनमोल विचार

Find out More