Jan 4, 2024

Feng shui Tips For Office: ऑफिस की टेबल पर रखें ये चीजें, मिलेगी भरपूर तरक्की

Jayanti Jha

​चीनी वास्तु शास्त्र​

चीनी वास्तु शास्त्र यानी फेंगशुई शास्त्र में जीवन की नकारात्मकता दूर करने के साथ ही अपने करियर में भी तरक्की करने में सहायक होता है।

Credit: Social

जिनके इस्तेमाल से घर और व्यवसाय की हर परेशानी दूर होने की मान्यता है।

Credit: Social

फेंगशुई के अनुसार ऑफिश की टेबल पर कुछ चीजें रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।​

Credit: Social

​ड्रैगन​

​ड्रैगन को उत्तम ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसे व्यवसायिक स्थानों पर लगाना शुभ माना गया है।​

Credit: Social

स्फटिक के गोले से बेडरूम का दक्षिण-पश्चिम का कोना सक्रिय हो जाता है।

Credit: Social

फेंगशुई के अनुसार बांस के पौधे सुख-समृद्धि के प्रतीक हैं।

Credit: Social

फेंगशुई में विंड चाइम को बेहद शुभ माना जाता है।

Credit: Social

कार्यस्थल पर लॉफिंग बुद्धा रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Credit: Social

कछुआ

इसे आयु को बढ़ाने वाला तथा जीवन में निरंतर प्रगति के शुभ अवसर देने वाला जीव माना गया है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Jagannath Temple: जगन्नाथ पुरी के इन रहस्यों को जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Find out More