Nov 20, 2023

Feng Shui Tips: ऑफिस में रखें फेंगशुई की ये मूर्ति,करियर में मिलेगी भरपूर तरक्की

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र फेंगशुई में भी सफलता पाने के लिए कई उपायों का जिक्र किया गया है।

Credit: Social

​​Feng Shui Tips​

फंगशुई (Feng Shui Tips) में घोड़े की मूर्ति स्थापित कर या फोटो लगाने संबंधी उपाय अपनाकर आप जीवन को सरल बना सकते हैं।

Credit: Social

फेंगशुई के अनुसार घोड़े की मूर्ति (Horse Statue) बहुत ही प्रभावशाली होती है।

Credit: Social

जो कि वैवाहिक जीवन से लेकर नौकरी, बिजनेस और आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है।

Credit: Social

​​​फेंगशुई के अनुसार​

​फेंगशुई के अनुसार घोड़े की मूर्ति स्थापित करने या फोटो लगाने की दिशा आपकी मनोकामना पर निर्भर करता है।​

Credit: Social

कहते हैं कि घोड़े की एक मूर्ति बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए बल्कि जोड़ी स्थापित करें।

Credit: Social

​​जॉब में तरक्की​

​अगर जॉब में तरक्की पाना चाहते हैं तो घर की उत्तर दिशा में घोड़े की मूर्ति या फोटो लगाने से फर्क देखा जा सकता है।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: कार्तिक महीने में तुलसी से जुड़े ये उपाय कराएंगे धन की बरसात!

Find out More