Jan 24, 2024

Foot Palmistry :पैर की उंगली से जानिए कैसा होगा आपका भविष्य

Jayanti Jha

व्यक्ति के शरीर के हर एक अंग की बनावट उसके बारे में कई बातें बताती है।

Credit: Social

​समुद्र शास्त्र​

समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि हाथों और पैरों की उंगली की लंबाई और उनका आकार व्यक्ति का व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में काफी जानकारी देता है।

Credit: Social

उंगलियां मुलायम और आपस में मिली हुई हो तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है।

Credit: Social

​पैरों की अंगुलियों​

​जिस भी व्यक्ति के पैरों की अंगुलियों के बीच गैप होता है, उनके जीवन में हमेशा पैसों से संबंधित धन की कमी रहती है।​

Credit: Social

​अंगूठे के बगल वाली उंगली ​

इसके अलावा जिन लोगों के पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली साइज में थोड़ी बड़ी होती है। ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं।

Credit: Social

जिस भी जातक के पैर की दूसरी अंगुली अंगूठे से बड़ी होती है, वह बहुत आकर्षित होते हैं।

Credit: Social

​अंगुली में अंगूठा​

​जिस भी जातक के पैरों की अंगुली में अंगूठा सबसे बड़ा होता है। ऐसे लोग बेहद कलाप्रेमी होते हैं।​

Credit: Social

​जिन भी व्यक्ति के पैर का अंगूठा गोल हो, ऐसे लोग बहुत धनी होते हैं। ​

Credit: Social

जिनके भी पैरों की अंगुलियां घटते क्रम में होती है। वह बहुत प्रभावशाली माने जाते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Ram Mandir Ayodhya:सुंदर आभूषणों में सज रहे हैं रामलला, जानें इनकी खासियत

Find out More