Sep 14, 2023

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर जरूर करें ये टोटके, सारी बाधा होगी दूर

Jayanti Jha

गणेश चतुर्थी का उत्सव भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

Credit: pintrest

​​गणपति का जन्म​

​चतुर्थी के दिन ही गणपति का जन्म हुआ था। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ टोटके करने चाहिए।​

Credit: pintrest

इस दिन कुछ खास टोटके अपनाकर आप अपनी सारी बाधाओं को दूर कर सकते हैं।

Credit: pintrest

​ गणेश यंत्र ​

शास्त्रों में गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र बताया गया है। चतुर्थी के दिन इसकी स्थापना करना शुभ माना जाता है।

Credit: pintrest

​​गुड़ का भोग​

​धन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन स्नान के बाद भगवान श्री गणेश को गुड़ और शुद्ध घी का भोग लगाएं।​

Credit: pintrest

गुड़ की गोली

चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 गोलियां बनाएं और दूर्वा के साथ चढ़ाएं। ऐसा करने से सारी बाधा दूर होती है।

Credit: pintrest

​​ मालपुए का भोग​

​गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखें और बप्पा को मालपुए का भोग लगाएं। इससे विवाह में आ रही परेशानी दूर होती है।​

Credit: pintrest

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है।

Credit: pintrest

Thanks For Reading!

Next: Tarot Card Reading, 14 September 2023: आज भादो अमावस्या पर इन राशियों के खुलेंगे भाग

Find out More