Aug 31, 2024

कब है गणेश चतुर्थी, ये बातें मान लीं तो गणपत‍ि अपने साथ लाएंगे लक्ष्‍मी जी

Medha Chawla

गणेशोत्‍सव 2024

2024 में गणेशोत्‍सव 6 सितंबर से शुरू होगा और 17 सितंबर तक चलेगा। गणेश चतुर्थी की डेट 6 सितंबर की होगी।

Credit: Canva

गणेश जी की प्रतिमा

गणपत‍ि जी की मूर्ति जहां भी बैठाएं, वो जगह स्वच्छ और पवित्र होनी चाहिए। मान्यता है कि स्वच्छता से भगवान प्रसन्न होते हैं।

Credit: Canva

क्‍या चढ़ाएं

पूजा में गणेश जी को ताजे फूल, फल, और विशेष रूप से मोदक (गणेश जी की प्रिय मिठाई) अर्पित करें। उनसे लक्ष्‍मी जी को साथ लाने की प्रार्थना करें।

Credit: Canva

आसन दें

माना जाता है कि गणेश जी को आसन पर बिठाने से पूजा का महत्व बढ़ता है। वह प्रथम पूज्‍य हैं तो उनको एक विश‍िष्‍ट स्‍थान दिया जाता है।

Credit: Canva

कैसे लगाएं भोग

भोग अर्पित करने से पहले भगवान गणेश से प्रार्थना करें और उनसे त्रुटि की माफी मांगते हुए उनको सच्‍चे व साफ दिल से भोग अर्पित करें।

Credit: Canva

गणेश वंदना

गणेशोत्‍सव के दौरान लगातार गणेश वंदना, चालीसा आद‍ि का जाप करें।

Credit: Canva

विकार छोड़ें

गणेश जी की पूरी कृपा पानी हो तो अंदरूनी व‍िकारों को त्‍याग कर सात्‍व‍िक व‍िचार व जीवनशैली अपनाएं।

Credit: Canva

दान करें

जरूरतमंदों की मदद करना भी गणेश भगवान को प्रसन्‍न करने का एक तरीका माना जाता है।

Credit: Canva

अगर व्रत करें तो

गणेश जी के भक्‍त अगर व्रत करें तो पूरा दिन उनका स्‍मरण करें। साथ ही इस दिन फल, दूध, या जल का सेवन करें।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: महिलाओं की ये गंदी आदतें करती हैं लक्ष्‍मी जी को नाराज, कभी पूरी नहीं भरती झोली