Sep 12, 2023

Ganesh Chaturthi 2023: जानें गणेश भगवान की कैसी मूर्ति घर लाएं

Laveena Sharma

गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत इस साल 19 सितंबर से हो रही है।

Credit: iStock

गणेश चतुर्थी पर लोग अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति लेकर आते हैं।

Credit: iStock

अगर आप विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

Credit: iStock

गणेश जी की सूंड का रखें ध्यान

गणेश जी के जिन प्रतिमाओं की सूंड दाईं ओर मुड़ी होती है उनकी पूजा से मनोकामना सिद्घ होने में देर लगती है क्योंकि इस तरह की सूंड वाले गणेश जी देर से प्रसन्न होते हैं।

Credit: iStock

वहीं जिस मूर्ति में गणेश जी की सूड बायीं ओर मुड़ी हो, उस मूर्ति को घर में रखना शुभ होता है।

Credit: iStock

बाईं ओर मुड़ी हुई सूंड वाली गणेश मूर्ति अधिक लचीली और प्रसन्न करने में आसान मानी जाती है।

Credit: iStock

इस बात का रखें ध्यान

गणेश जी प्रतिमा में यह भी ध्यान रखें कि गणेश जी सायुज और सवाहन हों। यानी गणेश जी के हाथों में उनका एक दंत, अंकुश और मोदक होना चाहिए।

Credit: iStock

साथ ही गणेश जी का एक हाथ वरदान की मुद्रा में हो और साथ में उनका वाहन मूषक भी होना चाहिए।

Credit: iStock

घर में सिंदूरी रंग वाले गणेश जी की प्रतिमा रखना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Credit: iStock

गणेश जी की आसान पर विराजमान या लेटे हुए मुद्रा वाली प्रतिमा को घर में लाना शुभ होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ऋषि सुनक के नाम का अर्थ क्या है, जानें इनकी राशि और स्वभाव

Find out More