May 28, 2024

इस खास रत्न को धारण करते इन राशि वालों की पलट जाती है किस्मत, पहनते ही दिखता है असर

Jayanti Jha

ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न राशियों के लिए अलग- अलग रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

Credit: Social

​​मूंगा रत्न​

​मूंगा रत्न मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। इसको धारण करने से मंगल की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है।​

Credit: Social

तेज दिमाग के राशि वाले

लाल मूंगा

​मूंगा रत्न लाल रंग का होता है, हालांकि सिंदूरी, गुलाबी, सफेद, नीले और काले रंग का भी मूंगा मिल जाता है।​

Credit: Social

कर्क, सिंह, मकर राशि के जातक के लिए मूंगा पहना लाभकारी होता है।

Credit: Social

वृष, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि के जातक भूलकर भी इस रत्न को धारण ना करें।

Credit: Social

ये लोग करें धारण

​जो लोग मेडिकल, इंजीनियर या किसी बिजनेस में जुड़ें हुए हैं। उन लोगों को मूंगा धारण करने से लाभ होता है।​

Credit: Social

मूंगे को चांदी या तांबे की धातु में अंगूठी बनवाकर पहनना चाहिए।

Credit: Social

मूंगा रत्न को मंगलवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूंगा पहनने से जातक को हर प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: वास्तु के अनुसार बेडरूम में कौन सा रंग कराएं? जानें वास्तु नियम