Nov 5, 2024

घर में सूर्य यंत्र कैसे लगाएं, किस दिशा में होगा ज्‍यादा प्रभावशाली

Medha Chawla

ग्रहों का राजा

भारतीय ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा मना जाता है। इनके तेज से पूरा संसार रोशन है।

Credit: canva

सूर्य यंत्र का फायदा

घर में सूर्य यंत्र लगाने से घर के लोगों को सूर्य देव का तेज प्राप्त होता है साथ ही व्यक्ति की कुंडली में सूर्य प्रबल होता है।

Credit: canva

किस दिशा में

सूर्य यंत्र को किसी ऊंचे स्थान पर पूर्व दिशा की ओर लगाना चाहिए। इसके दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का दिन शुभ हो जाता है।

Credit: canva

कहां लगाएं

सूर्य यंत्र को आप अपने घर के पूजा घर या तो लिविंग रूम में लगा सकते हैं।

Credit: canva

करें सफाई

सूर्य यंत्र को स्थापित करने से पहले इसकी साफ-सफाई कर ले और सूर्य मंत्र का जाप कर ले।

Credit: canva

जपें ये मंत्र

इस सूर्य मंत्र का जाप 108 बार करे - ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।

Credit: canva

करें अर्पित

सूर्य यंत्र पर चंदन, केसर और लाल फूल चढ़ाये क्योंकि यह चीजे भगवान सूर्य को अत्यंत ही प्रिय है।

Credit: canva

तांबे का सूर्य यंत्र

सूर्य यंत्र यदि तांबे से बनाहुआ है तो यह सबसे सर्वोत्तम मना जाता है, इससे घर में शांति बनी रहती है।

Credit: canva

रखें ध्‍यान

सूर्य यंत्र को हमेशा गंगाजल और गाय के कच्चे दूध के मिश्रण से ही पवित्र करना चाहिए।

Credit: canva

वास्तु दोष

मान्यताओ के अनुसार सूर्य यंत्र लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और वास्तु दोष दूर होता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: अच्छी लाइफ पार्टनर साबित होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जीत लेती हैं पति का दिल