Guru Vakri 2023: कल से गुरु होने जा रहे हैं वक्री, इन राशियों की लगेगी लॉटरी

By: Jayanti Jha
Sep 3, 2023

गुरु वक्री

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह के वक्री या मार्गी होने का अच्छा या बुरा असर सभी राशियों पर पड़ता है।

Credit: istock

ज्योतिष पंचांग के अनुसार, 04 सितंबर को गुरु ग्रह वक्री यानि उल्टी चाल चलने वाले हैं।

Credit: istock

ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को सौभाग्य, सुख, बुद्धि का कारक माना गया है।

Credit: istock

​​गुरु स्थिति​

​जिन जातकों की कुंडली में गुरु उच्च स्थिति में होते हैं। उन्हे बुद्धि के क्षेत्र में बहुत अधिक लाभ मिलता है।​

Credit: istock

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु की वक्री दृष्टि कुछ के लिए शुभ रहने वाली है।

Credit: istock

गुरु की वक्री से इन तीन राशियों को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है।

Credit: istock

​मेष ​

मेष राशि वालों को इस दौरान अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवधि में कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर खुल सकते हैं। बिजनेस के क्षेत्र में भी आपको अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है।

Credit: istock

​सिंह ​

सिंह राशि के जातकों को गुरु वक्री से शुभ परिणाम प्राप्त होगा। इस अवधि में घर में मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं। इसके साथ भी किसी काम शुरू करने के लिए भी ये अच्छा समय रहेगा।

Credit: istock

तुला

गुरु वक्री का सकारात्मक परिणाम तुला राशि के जातकों को भी प्राप्त होगा। इस समय जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिल सकता है। करियर में भी अच्छी सफलता मिल सकती है। न्यायिक मामलों में भी सफलता मिलने के योग बनते नजर आ रहे हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Tarot Card Reading, 3 September 2023: जानें आज किन राशियों की खुलेगी किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें