Feb 19, 2023
मेधा चावलाहनुमान यंत्र लॉकेट आपको सफलता, स्वास्थ्य, धन , बुद्धि और शक्ति देता है। इसे पहनने से कई लाभ मिलते हैं।
Credit: iStock
अगर आपको बार बार बुरी नजर लगती है या आपके ऊपर किसी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो हनुमान यंत्र लॉकेट धारण करें।
Credit: iStock
हनुमान यंत्र धारण करने से गंभीर से गंभीर रोग भी जल्दी ठीक हो जाता है।
Credit: iStock
हनुमान यंत्र लॉकेट धारण करने वाले व्यक्तियों की रक्षा स्वयं भगवान हनुमान करते हैं। उनके भक्त को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती ।
Credit: iStock
हनुमान जी का पंचमुखी यंत्र घर पर या मंदिर में रखने से अनेक लाभ मिलते हैं। यंत्र का पूर्व मुख सभी प्रार्थना को पूरा करता है , दक्षिण मुख रक्षा करता है, पश्चिम मुख सौभाग्य देता है और उत्तर मुख धन प्रदान करता है।
Credit: iStock
हनुमान लॉकेट धारण करने से पहले नियमों का पालन करना जरूरी होता है । लॉकेट को धारण करने से पहले इसका अभिषेक करना जरुरी है ।
Credit: iStock
हनुमान यंत्र लॉकेट धारण करने से पहले पूर्व दिशा की ओर मुख करें यंत्र को गंगाजल से धो लें और चंदन का लेप लगा लें।हनुमान जी का मंत्र बोलते हुए यंत्र को धारण करें।
Credit: iStock
हनुमान यंत्र लॉकेट धारण करने से 40 दिन पहले ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी है। तभी यंत्र धारण करें ।
Credit: iStock
हनुमान यंत्र को गले में पहनने के अलावा इसे घर पर, ऑफ़िस में , स्टडी टेबल पर रखने से शुभ लाभ मिलते हैं। इस हमेशा पूर्व दिशा में रखें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स