Dec 26, 2024

BY: Jayanti Jha

किचन में तवा कैसे रखना चाहिए?

तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है, उसके दाएं तरफ ही रखें।

Credit: Social

तवे-कढ़ाई को गैस के ऊपर रखकर नहीं छोड़ना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार तवे को हमेशा बाहरी लोगों या मेहमानों की नजरों से दूर रखना चाहिए।

Credit: Social

आपको तवे को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां कोई बाहरी व्यक्ति उसे न देख पाए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार आपको भूलकर भी रोटी बनाते समय गंदे तवे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि रात के समय तवे और कढ़ाई को सिंक में नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

यदि आपका तवा रोटी बनाते हुए जल जाए तो इसका इस्तेमाल न करें।

Credit: Social

हमेशा खाना बनाने के बाद आपको तवे को धोकर रखना चाहिए।

Credit: Social

सुबह के समय

कभी भी सुबह के समय इस्तेमाल किए हुए तवे को कपड़े से पोछकर उसमें रात में रोटी नहीं बनानी चाहिए।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाग्यांक 4 वाले लोग कैसे होते हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें