Oct 22, 2023

इस दिशा में रखेंगे तुलसी का पौधा तो हो जाएंगे धनवान

Laveena Sharma

वास्तु अनुसार तुलसी के पौधे को घर में रखने से सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Credit: Times Now Digital

लेकिन तुलसी से जुड़े वास्तु नियमों को जानना जरूरी है जिससे हमेशा खुशहाली बनी रहे।

Credit: Times Now Digital

वास्तु अनुसार तुलसी का पौधा कभी भी छत पर नहीं रखना चाहिए। इससे वास्तु दोष पैदा होता है।

Credit: Times Now Digital

तुलसी के पौधे को लगाने के लिए सबसे उत्तम जगह घर का आंगन या बालकानी है।

Credit: Times Now Digital

तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में न रखें क्योंकि ये पितरों की दिशा होती है।

Credit: Times Now Digital

तुलसी के पौधे को रखने की सबसे उत्तम दिशा उत्तर-पूर्व यानी घर का ईशान कोण है।

Credit: Times Now Digital

अगर ईशान कोण में उचित स्थान नहीं है तब आप तुलसी को उत्तर या पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

ध्यान रखें कि कभी भी तुलसी का पौधा घर में बेसमेंट वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।

Credit: Times Now Digital

तुलसी के पौधे को हमेशा खुली धूप और उजाले वाले स्थान पर लगाना चाहिए।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gemstones: भूलकर भी एक साथ ना पहने ये रत्न, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें