Jun 30, 2024

धनवान लोगों के घर में इस दिशा में होता है किचन, तभी तो मां लक्ष्मी रहती हैं प्रसन्न

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का किचन हमेशा अग्नि कोण में होना चाहिए।

Credit: Social

किचन ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां से मुख्य दरवाजे के बाहर से किचन का चूल्हा दिखाई ना दे।

Credit: Social

शिव मंदिर

रसोई घर में स्लैब या बर्तन रखने की अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।

Credit: Social

बिजली के उपकरण जैसे माइक्रोवेव, मिक्सी आदि दक्षिण पूर्व दिशा में रख सकते हैं।

Credit: Social

बर्तन स्टैंड या कोई अन्य भारी वस्तु दक्षिण या पश्चिम दिशा में रख सकते हैं।

Credit: Social

किचन के वास्तु में मुख्य तौर पर चूल्हा अग्नि कोण की दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार किचन में लगी खिड़की पूर्व दिशा में होनी चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किचन से कभी भी सटा हुआ बाथरूम नहीं होना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: घर में भूलकर भी ना रखें ये पौधे, धनवान की जगह हो जाएंगे कंगाल