Sep 24, 2024

घर की किस दिशा में जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए?

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में हर एक चीज के रखने की दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Credit: Social

किचन में ना रखें ये पांच चीजें

घर में कभी भी जूते-चप्पल को उल्टा नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जूते चप्पलों को हमेशा पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अुनसार घर पर जूते-चप्पल रखने के लिए दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव करें।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार जिन घरों में जूते-चप्पल इधर-उधर नहीं फैलना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा से सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार किसी घर में मां लक्ष्मी का आगमन मुख्य द्वार से होता है।

Credit: Social

घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पलों का ढेर नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

​​शू रैक​

​वास्तु के अनुसार शू रैक रखने के लिए सबसे अच्छे क्षेत्र आपके घर का पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम कोना है।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: अमीर लोग इस दिशा में बनवाते हैं अपना किचन, तभी भरा रहता है भंडार