Dec 11, 2024

BY: Jayanti Jha

घर की किस दिशा में सीढ़ी बनवानी चाहिए?

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण, पश्चिम या फिर नैत्रत्य दिशा में सीढ़ियां बनवाना अच्छा रहता है।

Credit: Social

वास्तु अनुसार अनुसार सीढ़ी के नीचे वाली जगह को हमेशा खाली रखना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार सीढि़यों के साथ वाली दीवार पर स्वास्तिक बनवा सकते हैं।

Credit: Social

उत्तर, पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी सीढ़ियों के लिए उत्तर, पूर्व, आग्नेय कोण को नहीं चुनना चाहिए।

Credit: Social

सीढ़ी की शुरुआत उत्तर दिशा से होकर दक्षिण दिशा में खत्म होनी चाहिए।

Credit: Social

अगर आप घर या ऑफिस में सीढ़ियों के निर्माण करते हैं तो वास्तु के नियम का ध्यान रखना चाहिए।

Credit: Social

सीढ़ी के नीचे किचन, बाथरूम या पूजाघर कभी भूलकर भी न बनाएं।

Credit: Social

सीढ़ियों को ब्रह्मस्थान से कम से कम 1.5 मीटर दूर रखना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों की संख्या विषम होनी चाहिए।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रयागराज में ही क्यों लगता है महाकुंभ?

ऐसी और स्टोरीज देखें